केरल समाजम मॉडल स्कूल के करियर गाइडेंस क्लब द्वारा क्लास 11 के स्टूडेंट्स के लिए अरका जैन यूनिवर्सिटी का एक एजुकेशनल फील्ड ट्रिप आयोजित किया गया। इस विज़िट का उद्देश्य स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस और विभिन्न करियर ऑपर्च्युनिटीज़ का फर्स्ट-हैंड एक्सपोज़र देना था।
यूनिवर्सिटी पहुंचने पर स्टूडेंट्स का यूनिवर्सिटी रिप्रेज़ेंटेटिव्स द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्हें एकेडमिक एनवायरनमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और कैंपस फैसिलिटीज़ की जानकारी दी गई। इस दौरान स्टूडेंट्स को विभिन्न अंडरग्रेजुएट और प्रोफेशनल कोर्सेज़, एडमिशन प्रोसीजर, स्किल-बेस्ड प्रोग्राम्स तथा वर्तमान इंडस्ट्री रिक्वायरमेंट्स के अनुरूप इमर्जिंग करियर ऑप्शंस के बारे में विस्तृत जानकारी मिली।
फैकल्टी मेंबर्स द्वारा आयोजित इंटरएक्टिव सेशंस में स्टूडेंट्स को करियर प्लानिंग, स्किल डेवलपमेंट और स्कूल एजुकेशन के बाद इन्फॉर्म्ड डिसीजन-मेकिंग के महत्व को समझाया गया। इसके बाद हुए कैंपस टूर में स्टूडेंट्स ने मॉडर्न क्लासरूम्स, लैबोरेटरीज़, लाइब्रेरी, मूट कोर्ट रूम और स्टूडेंट सपोर्ट सर्विसेज़ को नजदीक से देखा।
यह विज़िट स्टूडेंट्स के लिए बेहद इन्फॉर्मेटिव और मोटिवेटिंग साबित हुई, जिससे वे अपने भविष्य के एकेडमिक पाथवेज़ की स्पष्ट कल्पना कर सके। करियर गाइडेंस क्लब आगे भी इस तरह के एक्सपीरिएन्शियल लर्निंग ऑपर्च्युनिटीज़ का आयोजन कर स्टूडेंट्स को वेल-इन्फॉर्म्ड करियर चॉइसेज़ लेने में सहयोग करता रहेगा।