
लेस्लीगंज प्रखंड मुख्यालय में आज खरीफ फसलों पर केंद्रित एक दिवसीय कृषि कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय किसान और कृषक मित्र शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड कृषि पदाधिकारी इश्फाक अहमद और एटीएम अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक, तकनीकी प्रबंधक और कृषि विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
विशेषज्ञों ने धान, मक्का, अरहर और मूंगफली जैसी खरीफ फसलों की बेहतर पैदावार के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज चयन, समय पर बुवाई, जैविक खाद के उपयोग और मौसम आधारित सिंचाई के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मौसम और तकनीक का सही तालमेल ही भरपूर फसल की कुंजी है।
कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष मानसून सामान्य रहने का अनुमान है, ऐसे में किसान समय पर बुवाई करके उत्पादन में वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने किसानों को बीज उपचार, पंक्ति विधि, और सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंप जैसी आधुनिक तकनीकों को अपनाने की सलाह दी, जिससे खेती अधिक लाभकारी और टिकाऊ बन सके।