अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से अजय यादव नामक मजदूर की मौत हो गई
लेस्लीगंज : नावाजयपुर प्रखंड के कसवाखाड़ गांव में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से अजय यादव नामक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अजय यादव बालू की तस्करी के दौरान ट्रैक्टर की ट्रॉली (डाला) पलटने से उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नावाजयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर लिया, जो बड़ीडीह निवासी राजदेव यादव का बताया जा रहा है।
पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक सहित अवैध खनन में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना प्रशासन की निगरानी और सख्ती पर सवाल खड़ा करती है कि प्रतिबंध के बावजूद क्षेत्र में अवैध बालू तस्करी क्यों जारी है।