
पलामू जिले के पांकी प्रखंड के कोलुवा, उकसू, बरवाडीह और दुब गांवों के ग्रामीणों ने भारी बारिश से उत्पन्न मिट्टी कटाव की समस्या को लेकर सांसद कालीचरण सिंह को पत्र सौंपा है। पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बरसात के दौरान कोलुवा से पंचायत भवन दुब तक का क्षेत्र गंभीर रूप से प्रभावित होता है, जिससे उपजाऊ भूमि नष्ट हो रही है, फसलें बह जा रही हैं और बस्तियों पर संकट मंडरा रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो भविष्य में यह क्षेत्र पूरी तरह संकटग्रस्त हो सकता है। उन्होंने सांसद से आग्रह किया है कि शीघ्र पक्का तटबंध (Flood Protection Wall) का निर्माण कराया जाए, ताकि भूमि, फसल, सड़क और बस्तियों को सुरक्षित किया जा सके।
इस ज्ञापन की प्रतिलिपि तकनीकी सलाहकार समिति (TAC), जल संसाधन विभाग रांची, विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता, उपायुक्त पलामू और अभियंता प्रमुख जल संसाधन विभाग रांची को भी भेजी गई है।