छिपादोहर के ग्राम जुरूहार के ग्रामीणों ने मंगलवार को वार्ड सदस्य सुमन देवी के नेतृत्व में छिपादोहर पूर्वी रेंज कार्यालय पहुंचकर वनपाल नवीन कुमार को एक मांगपत्र सौंपा।
ग्रामीणों का आरोप है कि जुरूहार और हरिनामांर क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने के नाम पर वन विभाग के कर्मियों द्वारा निर्दोष लोगों, खासकर महिलाओं को परेशान किया जा रहा है। यह स्थिति उचित नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि वे जंगल और वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील हैं तथा गलत तत्वों का समर्थन नहीं करते।
मांगपत्र में विभाग और ग्रामीणों के बीच बैठक कर आम सहमति से समस्याओं का समाधान निकालने की अपील की गई। इसके अलावा जंगली हाथियों द्वारा फसल की बढ़ती बर्बादी पर भी चिंता जताई गई और त्वरित पहल करने की मांग रखी गई।
इस अवसर पर माले जिला सचिव कॉमरेड बिरजू राम, प्रखंड सचिव राजेंद्र सिंह सहित ग्रामीण प्रतिनिधि श्याम बिहारी राम, उपेंद्र उरांव, मनीष उरांव, लच्छू लोहारा, माले देवी और सोनमती देवी मौजूद थे।
छिपादोहर से पंकज गिरी की रिपोर्ट