
रिपोर्ट – पंकज गिरि
लातेहार जिला अंतर्गत मनिका प्रखंड के रांकी कला गांव के विभूति पांडे ने झारखंड प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने 99वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार, गांव और प्रखंड को गर्व की अनुभूति कराई है।
विभूति पांडे, रांकी कला के प्रख्यात समाजसेवी और व्यवसायी जितेन्द्र पांडे के इकलौते पुत्र हैं। गांव के लोगों और उनके जानने वालों का कहना है कि विभूति बचपन से ही पढ़ाई में बेहद मेधावी रहे हैं।
उन्होंने 2024 में यूपीएससी परीक्षा का प्रारंभिक (PT) चरण पास किया था, हालांकि मेंस परीक्षा में सफलता नहीं मिली। इसके बाद 2025 में उन्होंने दोबारा यूपीएससी परीक्षा दी, जिसका पीटी उन्होंने फिर से पास कर लिया है। अब वे मेंस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, जो अगले माह आयोजित होनी है।
इसी बीच 2023 में आयोजित जेपीएससी परीक्षा का परिणाम हाल ही में आया, जिसमें विभूति ने सफलता प्राप्त कर झारखंड प्रशासनिक सेवा में अपना स्थान पक्का किया।
विभूति के पिता ने बताया कि उन्होंने जेपीएससी की तैयारी बिना किसी कोचिंग के की। अपनी सफलता का श्रेय विभूति अपने माता-पिता को देते हैं। उनका कहना है कि उनका लक्ष्य यूपीएससी पास कर माता-पिता के सपनों को साकार करना है।
अभ्यर्थियों को संदेश देते हुए विभूति कहते हैं कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। नियमित पढ़ाई, कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
उनकी इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी की लहर है और लोग मिठाइयां बांटकर जश्न मना रहे हैं।