
लेस्लीगंज पुलिस ने किया सनसनीखेज कांड का खुलासा
लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के घुटुवा गांव में पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को जला कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वादी ललन भुईयाँ (37), पिता राजु भुईयाँ, निवासी घुटुवा के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या-111/2025, दिनांक 20.08.2025 को धारा 103 (1)/238 (b)/3(5) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस के द्वारा जांच में खुलासा हुआ कि 16 अगस्त को पैसों के लेन-देन के विवाद में जनेश्वर सिंह (34) व उसके पिता राजेश्वर सिंह (58), दोनों निवासी घुटुवा, ने मनोज भुईयाँ उर्फ मनु भुईयाँ (20), पिता सुरेश भुईयाँ की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद 17 अगस्त को शव को भुरी जंगल में ले जाकर जला दिया गया।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस की टीम ने घटनास्थल से जले हुए शव के अवशेष बरामद किए गए हैं। छापामारी दल में थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय के साथ पु.अ.नि. विक्रम शील, राजू मांझी, स.अ.नि. अजय कुमार व रिजर्व गार्ड शामिल थे।