डुमरी के नवनिर्वाचित विधायक टाइगर जयराम महतो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे नाजीर को पटक को मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। बातचीत में आगे टाइगर जयराम महतो का कहना है कि एक तो तुम घुस लिए हो दस हजार और विधायक से ऐसे बात करोगे, पैसा वापस करो।