
शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, छिपादोहर में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार गिरि ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ. राधाकृष्णन के जीवन दर्शन और शैक्षणिक योगदान को सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए प्रेरणादायी बताया।

विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गीत, कविता-पाठ और लघु नाटिका ने पूरे माहौल को आनंदमय बना दिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने न केवल शिक्षकों को सम्मानित महसूस कराया, बल्कि कार्यक्रम को यादगार भी बना दिया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। मुख्य रूप से करतार सिंह, मुस्कान अख्तर, सोनाली कुमारी, प्रीति खलखो समेत अन्य विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया।
शिक्षक दिवस का यह आयोजन विद्यालय में शिक्षा और संस्कार के महत्व को रेखांकित करता हुआ, गुरु-शिष्य परंपरा की गहराई को और भी सुदृढ़ कर गया।