सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें टाटा शोरूम कमर्शियल डाल्टनगंज के मालिक अजीत साहू बकाया पैसे मांगने पर एक यूट्यूबर के साथ बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो की पुष्टि के लिए द मॉर्निंग प्रेस की टीम ने पीड़ित अभिषेक तिवारी से बातचीत की जिनके साथ यह घटना हुई है। जानकारी के अनुसार अभिषेक एक यूट्यूब ब्लॉगर हैं जो ऑटोमोबाइल ब्लॉगिंग करते हैं उनका यूट्यूब पर अभिषेक तिवारी ब्लॉग्स नाम का चैनल है जिसमें फिलहाल 1.5 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। अभिषेक ने बताया कि घटना बीते शुक्रवार की है जब वे अपना बकाया पैसा मांगने शोरूम पहुंचे। शोरूम के मालिक अजीत साहू ने धमकी भरे लहजे में कहा कि निकलिए यहां से हम एक बार बोलते हैं, दुबारा नहीं बोलते हैं।

खबर का एंगल जानने के लिए द मॉर्निंग प्रेस ने शोरूम के मालिक अजीत साहू से फोन पर बात की, उन्होंने बताया कि उस लड़के में एथिक्स नहीं है। मैने ही उसको यूट्यूबर बनवाया है वो फेक और झूठा है। मैं किसी का भी पैसा नहीं रखता हूं । मैं टाटा कमिंस जैसे बड़ी कंपनी में जीएम था। उसने चुपके से वीडियो बना लिया और उसको वायरल कर रहा है। मैने इसे पहले भी समझाया था कि बिना पूछे ऑफिस में मत घुसो लेकिन ये हवा में उड़ रहा है। साथ ही उन्होंने वीडियो को फेक और भ्रामक बताया।