
झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ठीक एक सप्ताह पहले करमा पर्व की रात 3 सितंबर को पलामू जिले के मनातू प्रखंड के केदल जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला पुलिस ने ले लिया है। उस घटना में बहादुर जवान सुनील राम और संतन मेहता शहीद हो गए थे, जबकि तीसरे जवान पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनका इलाज फिलहाल एमआरएमसीएच में जारी है।

आज, जितिया पर्व के दिन, तरहसी-मनातू बॉर्डर स्थित बंशा के जंगल में पुलिस और टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमिटी) नक्सलियों के बीच एक बार फिर भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली और 5 लाख का इनामी नक्सली मुखदेव यादव ढेर हो गया। मुखदेव लंबे समय से टीपीसी संगठन से जुड़ा था और पुलिस को कई घटनाओं में उसकी तलाश थी।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है ताकि अन्य फरार नक्सलियों को भी पकड़ा जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई शहीद जवानों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि है और क्षेत्र से नक्सली गतिविधियों को समाप्त करने की दिशा में बड़ा कदम है।
रिपोर्ट – जैलेश