
बिहार हमेशा ही मीडिया में चर्चा का केंद्र बना रहता है। भारत में होने वाली अनोखी घटनाओं के मामले में बिहार बहुत आगे है। ऐसा ही एक और मामला बिहार के खगड़िया जिले से सामने आया है जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। चार बच्चों की मां और नीरज की पत्नी रूबी देवी अपने पुराने प्रेमी मुकेश के साथ फरार हो गई। इस बात का बदला लेते हुए धोखा खाए नीरज ने मुकेश की पत्नी को प्यार में फंसा कर शादी कर ली। नीरज और मुकेश दोनों की पत्नियों का नाम रूबी देवी है। मामला खगड़िया के हरदिया गांव का है ईटीवी में छपी रिपोर्ट के अनुसार फरार महिला का प्रेमी मुकेश उसके मायके का रहने वाला है और बताया जा रहा है कि इन दोनों का संबंध शादी के पहले से ही कई सालों से चलता आ रहा था।
इस घटना के बाद नीरज खुद को ठगा महसूस कर रहा था जिसके बाद उसने मुकेश की पत्नी से फोन पर बातचीत शुरू की जिसके बाद दोनों को प्यार हो गया और बाद में दोनों ने मंदिर में शादी कर ली।
नीरज की पत्नी चार बच्चों में से तीन को प्रेमी के साथ भागते वक्त ले गई जबकि मुकेश की पत्नी ने अपने दो बच्चों को साथ लेकर नीरज से शादी कर ली। ऐसे में दोनों महिलाओं ने अपने पतियों की अदला बदली कर ली। जानकारी के अनुसार नीरज टाटा कंपनी में काम करता है जबकि मुकेश एक दिहाड़ी मजदूर है।