
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे रणजी मैच को रिकॉर्ड 15 हजार लोग देखने पहुंचे। मैच में खास बात यह थी कि इसमें दिल्ली की टीम से बहुत अरसे बाद विराट कोहली खेल रहे थे। उन्होंने 12 साल बाद रणजी में वापसी की है। यह मैच दिल्ली और रेलवे की टीम के बीच खेला जा रहा है।

खेल शुरू होने से पहले ही एंट्री के लिए दर्शकों की भारी भीड़ लग गई। मैच के पहले दिन में रेलवे की टीम ने बल्लेबाजी की। मैच के दौरान विराट कोहली को देखने पहुंचे दर्शक काफी उत्साहित नजर आए। लंच के दौरान विराट कोहली ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए पनीर चिली के लिए आग्रह किया। अनियंत्रित भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से स्टेडियम में मेडिकल सुविधा बहाल की गई है।