प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान भगदड़ मचाने की खबर सामने आई है जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़े लल्लन टॉप की खबर के अनुसार इस घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं। घटना बुधवार तड़के सुबह मौनी अमावस्या के दिन हुई है जब अमृत स्नान के लिए भीड़ ज्यादा हो गई।
घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से संगम पर न आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग अपने नजदीक के किसी भी घाट में स्नान करें।
अमृत स्नान पर प्रशासन की रोक
भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन ने अगले अमृत स्नान पर रोक लगा दी है। साथ ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भी आयोजित अमृत स्नान को स्थगित कर दिया है। जगतगुरु रामभद्राचार्य ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि गंगा माता की महता हर जगह एक समान है इसलिए श्रद्धालु संगम के अलावा कहीं भी स्नान कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने घटना को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री से वार्ता की है। अरविंद केजरीवाल ने भी घटना पर अपना दुख व्यक्त किया है। द मॉर्निंग प्रेस आपसे अपील करता है कि बच्चे और बुजुर्गों के साथ महाकुंभ में जाने से परहेज करें। फिलहाल संगम की ओर न जाएं।