
जमशेदपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग के विद्यार्थियों ने मंगलवार को एमटीएमएच जमशेदपुर के वेलनेस क्लब का शैक्षणिक दौरा किया। इस यात्रा का उद्देश्य कैंसर रोगियों के उपचार और देखभाल से संबंधित ज्ञान अर्जित करना तथा उन्हें मानसिक रूप से सहयोग देना था।
“वेलनेस क्लब” के दौरे पर आए विद्यार्थियों ने अस्पताल में भर्ती कैंसर रोगियों से मुलाकात की और उन्हें गुलाब, कार्ड तथा फल भेंट कर उनका हालचाल जाना। इस पहल से मरीजों में सकारात्मक ऊर्जा और आत्मबल बढ़ाने का संदेश देखने को मिला।

दौरे के दौरान योग और नेचरोपैथी विभाग के छात्रों ने एमटीएमएच से जुड़े विशेषज्ञों श्री बी.पी. सिंह, डॉ. अभिषेक ठाकुर और श्री अमिताभ चटर्जी से विस्तृत बातचीत की। विशेषज्ञों ने छात्रों को कैंसर के विभिन्न पहलुओं और उसके उपचार की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया गया कि किस प्रकार प्राकृतिक चिकित्सा और योग कैंसर रोगियों के उपचार और पुनर्वास में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अनेक प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से उपयोगी जानकारी प्राप्त की। यह शैक्षणिक यात्रा विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी रही, जिसने उन्हें न केवल चिकित्सकीय ज्ञान प्रदान किया बल्कि रोगियों के प्रति सहानुभूति और सेवा भाव की भी सीख दी।