श्रीनाथ विश्वविद्यालय, जमशेदपुर में 24 दिसंबर 2025 को प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में भव्य एवं गरिमामय रूप से किया जाएगा। यह समारोह विश्वविद्यालय की अकादमिक यात्रा का एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण पड़ाव होगा।
दीक्षांत समारोह में वर्ष 2021, 2022 एवं 2023 सत्र के स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। कुल 529 डिग्रियां दी जाएंगी, जिनमें 44 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 121 स्नातकोत्तर, 169 स्नातक और 239 डिप्लोमा उपाधियां प्रदान की जाएंगी।
समारोह में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। स्वर्ण पदक विभिन्न संकायों—ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, आईटी, साइंस, इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी, एजुकेशन, फाइन आर्ट्स और योगा—के विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे।
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। वे विद्यार्थियों को जीवन, करियर और सामाजिक उत्तरदायित्वों पर मार्गदर्शन देंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सरायकेला विधायक श्री चंपई सोरेन, सिंहभूम की सांसद श्रीमती जोबा मांझी तथा ईचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो उपस्थित रहेंगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो, कुलपति, प्रति-कुलपति, शासी निकाय के सदस्य, शिक्षाविद्, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो ने कहा कि प्रथम दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों की वर्षों की मेहनत का सम्मान है और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की औपचारिक शुरुआत भी। कुलसचिव डॉ. याहया मजुमदार ने कहा कि यह समारोह विद्यार्थियों के भविष्य के लिए सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत बनेगा। प्रथम दीक्षांत समारोह को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है।