
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक मन को विचलित करने वाली खबर सामने आई है जहां एक युवक ने धार्मिक नारा नहीं लगाने पर एक समुदाय विशेष के तीन बच्चों की पिटाई कर दी है। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है हालांकि लॉ एंड ऑर्डर के दृष्टिकोण से द मॉर्निंग प्रेस घटना का वीडियो दिखने में असमर्थ है।

बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार घटना में पीड़ित बच्चों की उम्र क्रमशः 9, 10 और 13 साल है। वीडियो वायरल होने के बाद भारी संख्या में लोगों ने स्थानीय थाने का घेराव किया और पुलिस पर घटना पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि वीडियो लगभग एक से डेढ़ महीने पुराना है। मामले की जांच करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बच्चों की तरफ से सामाजिक कार्यकर्ता इमरान खोकर ने मामला दर्ज कराया है। घटना की जानकारी देते हुए इमरान खोखर ने बताया कि वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बच्चों की पिटाई की जा रही है और उनसे धार्मिक नारे लगाने की कोशिश की जा रही है। यह वीडियो मध्य प्रदेश स्थित रतलाम जिले के सागर बगीचे का है जहां पहले तो बच्चों के साथ सिगरेट पीने का आरोप लगाते हुए मारपीट की जा रही थी इसी दौरान एक बच्चे के मुंह से अल्लाह शब्द निकल गया जिसके बाद उनकी पिटाई तेज कर दी गई और उनसे जय श्री राम के नारे लगवाए गए।
मध्य प्रदेश का रतलाम ज़िला सांप्रदायिक रुप से संवेदनशील माना जाता है. पिछले कुछ महीनों में यहां कई मौक़ों पर दो समुदायों के बीच तनाव देखा गया है.