लेस्लीगंज। छतरपुर के वरिष्ठ पत्रकार अरुण सिंह के आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर व्याप्त है। उनके निधन पर लेस्लीगंज में स्थानीय पत्रकारों की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोक सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अतीत तिवारी ने की। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने अरुण सिंह के निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता जीवन, सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता तथा उनके सरल एवं सौम्य व्यक्तित्व को स्मरण करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की।
अध्यक्षीय संबोधन में अतीत तिवारी ने कहा कि अरुण सिंह का असमय निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सिंह ने अपने लंबे पत्रकारिता जीवन में सदैव सत्य, निष्पक्षता और जनहित को सर्वोपरि रखा।
शोक सभा में जलेश शर्मा, प्रेम कुमार, एस.के. रवि, चंदन दुबे, रामप्रकाश तिवारी, मुनिंद्रनाथ दुबे, राजीव रंजन, अभय कुमार, अवध किशोर राय सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे। सभी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा विभाग से डॉक्टर अंकित कुमार, मनीष सोनी, चंदन रवि, पवन रवि, नमिता मिंज, अमिषा सिंह एवं प्रमिला कुमारी भी शोक सभा में शामिल हुए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
शोक सभा का समापन शांत एवं भावपूर्ण वातावरण में हुआ, जहां सभी उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय अरुण सिंह के पत्रकारिता क्षेत्र में दिए गए योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।