श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों, माता गुजर कौर जी एवं अमर शहीद सिंहों की अद्वितीय शहादत को समर्पित शहीदी सप्ताह के अवसर पर जुगसलाई स्थित स्टेशन रोड गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक आस्था, अनुशासन और वीरता की भावना के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार, 25 दिसम्बर को प्रातः 6 बजे एक भव्य ‘चेतना मार्च’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में संगत के शामिल होने की संभावना है।
चेतना मार्च गुरुद्वारा साहिब स्टेशन रोड से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा साहिब गौरी शंकर रोड, जुगसलाई, चौक बाजार और घोड़ा चौक होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब स्टेशन रोड पर संपन्न होगा। इस मार्च के माध्यम से शहीद साहिबजादों के त्याग, बलिदान और धर्म की रक्षा हेतु दिए गए सर्वोच्च योगदान को स्मरण करते हुए समाज को सत्य, साहस और एकता का संदेश दिया जाएगा।
गौरतलब है कि शहीदी सप्ताह के अंतर्गत गुरुद्वारा साहिब स्टेशन रोड, जुगसलाई में 20 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2025 तक प्रतिदिन सायं 6:30 बजे से 8:45 बजे तक गुरमत समागम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भाई सोहन सिंह जी द्वारा सोदर साहिब का पाठ किया गया, जिसके उपरांत हजूरी रागी जत्था भाई अमृतपाल सिंह जी द्वारा गुरबानी कीर्तन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद भाई अमृतपाल सिंह जी ने गुरमत विचार रखते हुए शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक जप जी साहिब के पाठ के साथ हुआ।
स्टेशन रोड, जुगसलाई गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने समस्त श्रद्धालुओं से चेतना मार्च सहित शहीदी सप्ताह के सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर शहीद साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।