न्यूज़ीलैंड में नगर कीर्तन के दौरान हुई घटना पर एक प्रेस बयान जारी करते हुए, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने न्यूज़ीलैंड में नगर कीर्तन की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कड़ी निंदा की है और कहा है कि यह एक बहुत ही खतरनाक ट्रेंड है जिसे बहुत गंभीरता से लिया जाना चाहिए। सतनाम सिंह गंभीर ने कहा है कि उन्होंने न्यूज़ीलैंड में पंज प्यारों की लीडरशिप में साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की मौजूदगी में किए जा रहे नगर कीर्तन (बड़ी भीड़) के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कड़ी निंदा की है। श्री गंभीर ने कहा कि
“नगर कीर्तन हमारी धार्मिक आस्था और ‘सरबत दे भले’ का प्रतीक है। न्यूज़ीलैंड जैसे देश में, जहाँ सिख समुदाय ने अपनी मेहनत और ईमानदारी से बहुत नाम कमाया है, नगर कीर्तन के दौरान किसी भी तरह की झड़प या मर्यादा का उल्लंघन बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं ऐसे तत्वों की कड़ी निंदा करता हूँ जो शांतिपूर्ण धार्मिक कार्यक्रमों में बाधा डालने की कोशिश करते हैं।
सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि विदेश में रहने वाले सिख हमेशा उस देश के कानूनों का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी भी हालत में उनके धार्मिक रीति-रिवाजों से समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने ने न्यूज़ीलैंड सरकार से अपील करते हुए कहा कि न्यूज़ीलैंड सरकार इस घटना की पूरी तरह से जांच करें और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।”
सतनाम सिंह गंभीर ने न्यूज़ीलैंड के सिख समुदाय से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपनी एकता और शांति बनाए रखें और गुरु साहिब के बताए रीति-रिवाजों के अनुसार होने वाले कार्यक्रमों की गरिमा को बढ़ाएं।”
सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन दुनिया भर में रहने वाले सिखों के अधिकारों और उनकी धार्मिक आज़ादी के लिए हमेशा मज़बूती से खड़ा रहेगा।