
हजारीबाग जिले के सिरसी, शंकरपुर निवासी बिनय चंद्र मिश्र के पुत्र सचिन अनुराग ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर नई उपलब्धि हासिल की है। उनका चयन भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत प्रतिष्ठित संस्थान इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR), चेन्नई में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए हुआ है। चयन प्रक्रिया में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और साक्षात्कार में शानदार प्रदर्शन के आधार पर यह सफलता मिली है।
इस फेलोशिप के अंतर्गत सचिन आगामी पाँच वर्षों तक पीएचडी शोध कार्य करेंगे। वे संत कोलम्बस महाविद्यालय, हजारीबाग के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के मेधावी छात्र रह चुके हैं तथा इसके बाद उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार से पूर्ण की है। वर्तमान में सचिन फिजिक्स वाला कंपनी के नीट डाउट फैकल्टी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने भगवान नरसिंह की कृपा, माता-पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य एवं बड़े भाई सौरव अनुराग ने बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल परिवार और महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है, बल्कि विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।