
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर रोटरैक्ट क्लब करीम सिटी कॉलेज ने जीवन जमशेदपुर के सहयोग से आत्महत्या की रोकथाम संबंधी जागरूकता अभियान में भाग लिया। यह कार्यक्रम 23 अगस्त 2025 को आरएमएस खातूडीह स्कूल, सोनारी में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य विषय था – “आत्महत्या की रोकथाम”, जिसका उद्देश्य छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और सकारात्मक सोच विकसित करना था।
वन एक्ट प्ले के निर्णायक के रूप में श्रीमती कृष्णा सिन्हा, सुश्री अंजनी निधि और सुश्री अनीता सिंह ने भाग लिया। रैप परफॉर्मेंस ने कार्यक्रम में खास आकर्षण जोड़ा, जिसे श्रीमती अमृता राव, श्री क्रिस और सुश्री अनीशा पांडे ने प्रस्तुत किया। वहीं, एक विचारोत्तेजक कॉमिक स्क्रिप्ट प्रस्तुत की गई जिसमें कुर्रतुल ऐन, सुमन प्रसाद और पार्थ भट्टाचार्य शामिल थे।
प्रतिभागी सदस्यों में अलीशा, अनिध्या, अफसाना, प्रियांका मोहंता, रितिका कुमारी, पी. आशीष कुमार और गौरव कुमार ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन मॉडरेटर डॉ. उद्यम सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। यह पहल मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और एक सहयोगी समाज की नींव रखने की दिशा में सराहनीय कदम साबित हुई है।