
रोजगार सेवक चंदन कुमार पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
मनिका प्रखंड के चान्हो और बरवाइया पंचायत में कार्यरत रोजगार सेवक चंदन कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
दैनिक जागरण के अनुसार, चंदन कुमार ने मनरेगा योजना के तहत सुकर शेड निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लाभुक से राशि निकासी के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
लाभुक ने इस बारे में एसीबी को सूचना दी, जिसके बाद पलामू एसीबी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदन कुमार को उसके आवास पर रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
एसीबी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पलामू ले जाया। इस कार्रवाई से प्रखंड क्षेत्र के अन्य भ्रष्ट कर्मियों में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है।