रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल, पाकुड़
लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के हाथीगड़ में आयोजित मेला से अपने गाँव रघुनाथपुर लौट रहे दंपति पर बीती शुक्रवार रात कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। ग्राम–बिंझा की पुलिया के पास अपराधियों ने दंपति को घेरा, गाली–गलौज की और महिला को जबरन धान के खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश की।
घटना की सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पूरे थाना बल को एक्टिवेट कर दिया। उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और सटीक निर्देशों के कारण पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए इलाके में घेराबंदी शुरू की।
थाना प्रभारी विनय कुमार की अगुवाई में ऑपरेशन SIT गठित, पाँच आरोपी गिरफ्तार
पाकुड़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया, लेकिन पूरा ऑपरेशन थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में ही आगे बढ़ा। उन्होंने रातभर खुद मोर्चा संभाला, टीमों को अलग-अलग दिशाओं में भेजा और इलाके में लगातार गश्त का दबाव बनाए रखा।
इस संयुक्त कार्रवाई का नतीजा सिर्फ 24 घंटे में सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश में शामिल पाँचों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार भी कर लिया है।