पांकी प्रखंड में विकास कार्यों में लापरवाही और मनमानी की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताज़ा मामला कर्पूरी ठाकुर चौक के निकट स्थित हरिवंश नारायण बालिका उच्च विद्यालय की बाउंड्री वॉल निर्माण से जुड़ा है, जहाँ लाखों रुपये की लागत वाले इस कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया गया है।
स्थानीय अभिभावकों ने बताया कि निर्माण कार्य में मानकों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। बाउंड्री वॉल के लिए कमज़ोर ईंटों का इस्तेमाल हो रहा है, जबकि सीमेंट की मात्रा बेहद कम और रेत की मात्रा अत्यधिक है। इसके अलावा, बीम को भी पर्याप्त गहराई में नहीं डाला गया है—इसे मात्र मिट्टी की सतह पर ही बना दिया गया है, जिससे दीवार के जल्द गिरने का खतरा बढ़ गया है।
एक शिक्षक ने बताया कि उन्हें निर्माण का एस्टीमेट नहीं पता है, क्योंकि पूरा काम ठेकेदार संभाल रहा है। साथ ही उन्होंने भी स्वीकार किया कि काम की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है।
अभिभावकों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया गया, तो वे जिला स्तरीय अधिकारियों से मिलकर औपचारिक शिकायत दर्ज करेंगे।