
छिपादोहर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव अंतर्गत चकलवा टोला में भाकपा माओवादी संगठन के टॉप कमांडर मृत्युंजय भुइयां उर्फ फ्रेश भुइयां के घर पुलिस ने मंगलवार को इस्तेहार (पोस्टर नोटिस) चिपकाया।
यह कार्रवाई नेतरहाट थाना कांड संख्या 11/23 के आधार पर की गई है, जिसमें मृत्युंजय भुइयां आरोपी है। न्यायालय के आदेश पर यह इस्तेहार जारी किया गया है।
पुलिस द्वारा चिपकाए गए नोटिस में नक्सली मृत्युंजय भुइयां से न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की अपील की गई है। अभियान के दौरान छिपादोहर और नेतरहाट थाना पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही।
इस कार्रवाई में नेतरहाट थाना के पुलिस अवर निरीक्षक कामता कुमार के नेतृत्व में दल-बल के साथ छिपादोहर थाना की टीम ने भागीदारी निभाई।
छिपादोहर से पंकज गिरी को रिपोर्ट