रिपोर्ट:नंद किशोर मंडल|पाकुड़
पाकुड़: जिले के हिरणपुर बाजार में सिगरेट और तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने जबरदस्त सख्ती दिखाई। अंचल अधिकारी मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह और चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनील कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच अभियान चलाया गया, जिससे पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।
अभियान के दौरान बाजार के कई प्रमुख स्थानों पर छापेमारी कर दर्जनों दुकानों की गहन जांच की गई। जांच में कई दुकानदार कानून का उल्लंघन करते हुए सिगरेट व तंबाकू उत्पादों की बिक्री करते पाए गए। नियमों की अनदेखी पर प्रशासन ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए दोषी दुकानदारों से हजारों रुपये का जुर्माना वसूला।
अधिकारियों ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि तंबाकू नियंत्रण कानून का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विशेष रूप से नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद बेचने, सार्वजनिक स्थानों के आसपास बिक्री करने और नियमों के खिलाफ प्रचार पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई।
अधिकारियों ने साफ कहा कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि जिले को तंबाकू मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।