
रिपोर्ट – पंकज कुमार गिरि/ छिपादोहर
गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने टॉप नक्सली मृत्युंजय भुइंया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को उसके घर पर इश्तहार चिपकाया। यह कार्रवाई लातेहार पुलिस के सहयोग से भंडरिया पुलिस द्वारा की गई है। इश्तहार के माध्यम से नक्सल नेता से न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की अपील की गई है।
छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने मीडिया से बातचित के दौरान बताया कि नक्सली मृत्युंजय भुइंया उर्फ़ मृत्युंजय जी उर्फ़ फ्रेश भुइंया उर्फ़ अवधेश जी, पिता बाबूलाल भुइंया, छिपादोहर थाना अंतर्गत चुंगरू पंचायत के नावाडीह गांव का निवासी है। उसके विरुद्ध भंडरिया थाना में कांड संख्या 45/23 और 20/21 दर्ज हैं।
इस कार्रवाई को भंडरिया थाना के अनुसंधानकर्ता किशोर कुमार और छिपादोहर थाना की टीम ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। इश्तहार उसके घर के अलावा गांव के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी चिपकाया गया है, ताकि वह न्यायालय में आत्मसमर्पण करे और कानून के समक्ष प्रस्तुत हो।