
लेस्लीगंज: दशहरा पर्व के अवसर पर क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लेस्लीगंज पुलिस ने शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला। थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मुख्य बाजार, पुराना बाजार, कोट खास, पथरही, गोपालगंजही, ढेला, कुराइन, पतरा सहित विभिन्न चौक-चौराहों और ग्रामीण इलाकों से होकर गुजरा।
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम जनता में विश्वास कायम करना और यह संदेश देना था कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या अप्रिय घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि दशहरा पर बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं, ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे और सौहार्द के वातावरण में त्योहार मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।