
(रिपोर्ट – जैलेश)
लेस्लीगंज, पलामू : जिला के उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन , सदर एस डी एम सुलोचना मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने पांकी बाजार, तरहसी प्रखंड के झलखंडी मंदिर, पद्मा चौक में विधि व्यवस्था, मुलभूत सुविधाएं, भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, मंदिर में प्रवेश-निकास आदि अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान मंदिर समिति की ओर से उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने मेला समितियों, स्थानीय थाना पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिले के पुलिस अधीक्षक रिष्मा रामेशन के निर्देश पर सभी थानों के पुलिस बल ने अपने अपने थानाक्षेत्र में फ्लैगमार्च निकालकर शांति बहाली की अपील की है।