पलामू सिविल सर्जन ने कई नर्सिंग होम सील किए, पहले से सील किरण सिंह नर्सिंग होम फिर से चालू मिला
पांकी प्रखंड में अवैध रूप से संचालित निजी क्लीनिकों पर प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीती रात डॉ. एच.एन. झा के क्लीनिक में एक महिला की मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। परिजनों के अनुसार, महिला को पेट में ट्यूमर होने की बात कहकर ऑपरेशन किया गया था। लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और अंततः उसने दम तोड़ दिया।
सड़क जाम और ग्रामीणों का आक्रोश
महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने भाजपा नेत्री मंजुलता के नेतृत्व में पांकी-बालूमाथ मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और इलाके में तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पांकी विधायक, थाना पुलिस, सीएचसी प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख एवं सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया।
अधिकारियों ने मृतक परिवार को नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाने और दोषी चिकित्सक पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम को समाप्त कराया गया।

अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई
घटना के बाद सिविल सर्जन पलामू ने पांकी में संचालित नर्सिंग होम की जांच की। जांच के दौरान कई अवैध नर्सिंग होम पाए गए जिन्हें पुलिस की मौजूदगी में सील कर दिया गया।
हैरानी की बात यह रही कि पहले से सील डॉ. किरण सिंह के नर्सिंग होम का ताला तोड़कर उसे पुनः संचालित किया जा रहा था। सिविल सर्जन ने नर्सिंग होम को दोबारा सील कर दिया और कहा कि इस लापरवाही पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने उठाए गंभीर सवाल
ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि जब पहले से कई नर्सिंग होम सील किए जा चुके हैं, तो फिर भी वे किसकी शह पर चालू हो जाते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
पांकी से जैलेश की रिपोर्ट