3 जनवरी से 5 जनवरी तक पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में हो रहे राज्य स्तरीय सीनियर बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता के लिए पलामू की टीम बरकाकाना के रास्ते घाटशिला के लिए रवाना हो चुकी है। पलामू की खो खो टीम बनाने को लेकर 16 से 30 दिसंबर तक डाल्टनगंज स्थित जीएलए कॉलेज मैदान परिसर में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जहां श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता के लिए भेजा गया है।
पलामू जिला खो खो एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि रंजीत कुमार, निरंजन कुमार, अक्सा नाग और विनीता कुमारी के नेतृत्व में टीम को एसोसिएशन के अधिकारियों के सामने रवाना किया गया है।
खो खो बालक टीम में शामिल पलामू के खिलाड़ी
ब्राह्मण प्लस टू उच्च विद्यालय से कप्तान राहुल कुमार , अमरजीत कुमार , रिंकू उरांव, पवन कुमार रवि, चिराग प्रताप सिंह, शुभम मिश्रा, रामजी कुमार मोची, वी पी एम ज्ञान निकेतन स्कूल बैरिया से शिवम कुमार मिश्रा, उत्कर्ष सिंह, आर्य सिंह, जीजीपीएस जमुने से आशुतोष कुमार ठाकुर , बीएस इंटर कॉलेज पाटन से रमन सिंह, जिला प्लस टू उच्च विद्यालय डाल्टनगंज से रणजीत सिंह, जीएलए कॉलेज डाल्टनगंज से निरंजन कुमार, सुखदेव सहाय डिग्री कॉलेज तरहसी से बसंत उरांव के नाम शामिल हैं
खो खो बालिका टीम में शामिल पलामू के खिलाड़ी
जीएलए कॉलेज डाल्टनगंज से कप्तान प्रिया कुमारी, जे एस कॉलेज बैरिया से अक्सा नाग और विनीता कुमारी, डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज से नेहा कुमारी, महिला कॉलेज से काजल कुमारी, गिरिवर प्लस टू हाई स्कूल से अर्चना कुमारी, मुन्नी कुमारी, पूजा कुमारी और अंजलि सोरेन, बीसीसी मिशन स्कूल से साधना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रिया कुमारी और अंशु कुमारी, जीजीपीएस जमुने से कुहू बसके, अनीसी कुमारी और पीहू रानी के नाम शामिल हैं