
छिपादोहर व आसपास के यात्रियों के लिए राहत की खबर है। सांसद कालीचरण सिंह के प्रयासों से छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस का ठहराव 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस फैसले से गारू, महुआडांड़ समेत आसपास के क्षेत्रों के लोगों को सीधी सुविधा मिलेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सांसद की पहल पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव छिपादोहर में कराया गया था। लंबे समय से हो रही इस मांग के पूरी होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
इस निर्णय पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भीमानंद गिरि, मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, अजय प्रसाद, अजय सोनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सांसद कालीचरण सिंह का आभार जताया।