
पलामू ज़िला व्यापार मंडल की एक अहम बैठक आज वरिष्ठ व्यवसायी श्रवण गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बाजार के व्यवसाइयों को हो रही विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सबसे बड़ा मुद्दा नगर निगम द्वारा वसूले जा रहे छह रुपये प्रति वर्गफीट किराया रहा, जबकि सरकार का आदेश चार रुपये प्रति वर्गफीट का है।
बैठक में उपस्थित समाजसेवी आशीष भारद्वाज ने कहा कि नगर निगम मनमाने तरीके से टैक्स नहीं वसूल सकता। उन्होंने बताया कि 2022 में ही झारखंड सरकार के आदेश पर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने नगर आयुक्त को पत्र जारी कर चार रुपये प्रति वर्गफीट किराया तय करने का निर्देश दिया था, लेकिन निगम ने इसे अबतक लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मंत्री जी से मुलाक़ात कर अवगत कराया गया है और उन्होंने संज्ञान भी लिया है।
आशीष भारद्वाज ने कहा कि “जब श्रवण गुप्ता जी इस उम्र में कुंवर सिंह की तरह लड़ाई लड़ रहे हैं तो मैं भी भगत सिंह बनकर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हूँ।”
अध्यक्ष श्रवण गुप्ता ने कहा कि वे 2009 से इस लड़ाई को लड़ रहे हैं और अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे। उन्होंने साफ कहा कि पद, नाम या प्रतिष्ठा की उन्हें कोई लालसा नहीं है, केवल व्यवसाइयों की समस्या का समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी ने किराया चार रुपये प्रति वर्गफीट करने का आश्वासन दिया है। अगर यह लागू होता है तो मंत्री जी का भव्य स्वागत किया जाएगा, अन्यथा व्यापारी मंडल संवैधानिक मार्ग अपनाएगा।
उन्होंने व्यवसायियों से आह्वान किया कि चुनावी मौसम में आने वाले प्रलोभनों से बचें और संगठित रहकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ें।
बैठक में गौरीशंकर गुप्ता, ख़ुदाबख़्श, दीपू चौरसिया, सरदार मंजीत सिंह, अजय गुप्ता समेत सैकड़ों व्यवसायी उपस्थित रहे।
पलामू से जैलेश की रिपोर्ट