रिपोर्ट – नंद किशोर मंडल, पाकुड़
पाकुड़ जिले के हिरणपुर के भंडारों के पास बीते 4 अगस्त को सीएसपी कर्मी से हुई 4 लाख की लूटकांड का पुलिस ने तीन महीने की लगातार मेहनत के बाद सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। गुरुवार रात की गुप्त कार्रवाई में पुलिस ने बरमसिया निवासी दीपक कुमार साहा को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे न्यायिक उपस्थिति में पाकुड़ भेज दिया गया।
घटना उस समय हुई थी जब जामबाद के सीएसपी कर्मी प्रह्लाद कुमार साहा, संचालक मानिक भंडारी के निर्देश पर, महारो स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 4 लाख रुपये निकालकर बाइक से लौट रहे थे। भंडारों निकट दो नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर रकम लूट ली और कर्मी के साथ मारपीट भी की।
घटना के बाद से ही हिरणपुर पुलिस ने इस मामले को अपनी प्रतिष्ठा का विषय मानकर लगातार कार्रवाई की। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने दिन-रात छापेमारी की, कई इलाकों में सर्च अभियान चलाया और उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर अहम सुराग जुटाए। पुलिस की इसी संगठित और प्रतिबद्ध कोशिशों की बदौलत आखिरकार एक आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी।
थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया, हमारी टीम शुरू से ही इस मामले में पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगी हुई थी। एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिरणपुर पुलिस की यह सफलता न सिर्फ़ उनकी सतर्कता और प्रोफेशनल जांच का सबूत है, बल्कि थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व की मजबूती को भी दर्शाती है।