पलामू टाइगर रिजर्व के छिपादोहर पूर्वी वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने कीमती साल की लकड़ी की तस्करी करते हुए एक तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया, जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। यह कार्रवाई डीएफओ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
सूचना मिलते ही रेंजर अजय टोप्पो के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें प्रभारी वनपाल रामनिवास और अन्य वनकर्मी शामिल थे। टीम ने हाटा पीएफ के डूमरकोना नाका के पास घेराबंदी की और मौके से एक युवक को दो पीस साल की लकड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन संपदा की सुरक्षा के लिए ऐसे विशेष अभियान आगे भी जारी रहेंगे।