
झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर को धत्ता बताते हुए हजारीबाग में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। हजारीबाग के कटकमदाग में आवास से कार्यालय जाने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी को ओवरटेक करते हुए DGM कुमार गौरव को गोली मार दी। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
NTPC कंपनी में डीजीएम पद पर कार्यरत कुमार गौरव मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे। दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार संभावित कारण लेवी का हो सकता है जो फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं है। कोयला क्षेत्र में पहले भी लेवी को लेकर अपराधियों ने हत्या की है।
खबर के बाद इलाके में डर का माहौल है। पुलिस तंत्र और जन सुरक्षा पर बड़े सवाल उठ रहे हैं।