
चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने छिपादोहर के वरिष्ठ भाजपा नेता भीमानंद गिरि को छिपादोहर थानाक्षेत्र के लिए अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय नागरिकों ने उन्हें बधाई दी।
सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किए जाने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महामंत्री मुना गुप्ता, भाजपा नेता मुद्रिका सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद ,पवन गुप्ता सहित कई लोगों ने श्री गिरि को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में क्षेत्र के विकास की अपेक्षा जताई।
भाजपा नेताओं ने कहा कि श्री गिरि को जनसमस्याओं की अच्छी समझ है और वे लंबे समय से पार्टी तथा समाज सेवा से जुड़े रहे हैं। उनके सांसद प्रतिनिधि बनने से आम लोगों को अपने कार्यों के लिए अब बेहतर समन्वय और मदद मिल सकेगी। साथ ही, क्षेत्रीय विकास कार्यों को भी गति मिलने की संभावना है।
स्थानीय स्तर पर भी यह विश्वास जताया जा रहा है कि श्री गिरि अपने अनुभव और जनसंपर्क के माध्यम से छिपादोहर समेत आसपास के क्षेत्रों में सांसद और जनता के बीच एक मजबूत पुल का काम करेंगे।