
13 हजार करोड़ से अधिक के लोन घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंडिया टुडे से जुड़ी एक रिपोर्ट के अनुसार यह गिरफ्तारी भारत के अनुरोध पर की गई है जहां ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियां लगातार उसकी तलाश में थी। मुंबई कोर्ट ने मेहुल चौकसी के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट भी जारी किया है।
आपको बता दें कि पंजाब नैशनल बैंक में 13 हजार करोड़ से अधिक का लोन फ्रॉड हुआ था जिसमें मेहुल चौकसी और नीरव मोदी मुख्य आरोपी हैं। अब उम्मीद है कि मेहुल चौकसी का प्रत्यर्पण भारत हो सकता है। मेहुल चौकसी की ओर से मुंबई कोर्ट में दलील दे रहे वकील ने कोर्ट को बताया है कि मेहुल चौकसी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है जिसका इलाज बेल्जियम में चल रहा है।