
आगामी शारदीय दुर्गा पूजा की भव्य तैयारियों को लेकर शनिवार को स्थानीय शिव मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्रवण सिंह ने की। पूजा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों और सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
बैठक में सर्वसम्मति से राजू प्रसाद को समिति का अध्यक्ष चुना गया। वहीं कृष्णा प्रसाद और दुर्गा अग्रवाल उपाध्यक्ष बनाए गए। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सुरेंद्र प्रसाद और महेश अग्रवाल को दी गई।
पूजा आयोजन के सुचारु संचालन के लिए एक संरक्षक मंडल भी गठित किया गया, जिसमें निजामुद्दीन अंसारी, श्रवण सिंह, भीमानंद गिरी, सुधीर प्रसाद, डॉ. सुनील कुमार और उमेश राम को शामिल किया गया।
सदस्य के रूप में प्रेम प्रसाद, राजेश प्रसाद, चंदू प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, मुरारी यादव, विद्या मिश्रा, कैलाश साव और गोपाल प्रसाद को नामित किया गया।
बैठक में पूजा पंडाल की थीम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विसर्जन जुलूस की रूपरेखा, स्वच्छता, सुरक्षा और प्रसाद वितरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि इस बार का आयोजन भव्य, शांतिपूर्ण और सामाजिक एकता को मजबूत करने वाला होगा।
समिति के अध्यक्ष राजू प्रसाद ने सभी सदस्यों और उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि “यह पूजा पूरे क्षेत्र की सामाजिक व सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनेगी। सभी के सहयोग से इसे अविस्मरणीय बनाया जाएगा।”