कड़े मुकाबलों और रोमांचक खेल के बीच मारवाड़ी युवा मंच (एमवाईएम), स्टील सिटी की युवा टीम ने जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय जयसी प्रीमियर लीग (जेसीपीएल) 4.0 का खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट का भव्य फाइनल ट्यूब मेकर्स क्लब मैदान में खेला गया, जहां बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
फाइनल मुकाबले में एमवाईएम ने लोयोला एलुमनी एसोसिएशन (एलएए) को सात विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएए की टीम ने 12 ओवरों में 122 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमवाईएम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दीपक अग्रवाल की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर मात्र तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच के दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम उपस्थित रहे। उन्होंने जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स की इस खेल पहल की सराहना करते हुए युवाओं को खेलों से जोड़ने के प्रयास को प्रेरणादायक बताया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम मारवाड़ी युवा मंच और उपविजेता लोयोला एलुमनी एसोसिएशन को एलएए के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजीव तलवार, वाइस प्रेसिडेंट सावक पटेल तथा सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के वाइस प्रेसिडेंट हर्ष बकरेवाल ने सम्मानित किया। वहीं, मेजबान टीम जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स ने भी सराहनीय प्रदर्शन करते हुए द्वितीय उपविजेता स्थान प्राप्त किया।
व्यक्तिगत पुरस्कारों में दीपक अग्रवाल (एमवाईएम) को फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लोयोला एलुमनी एसोसिएशन के उत्कर्ष शर्मा को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। दीपक अग्रवाल को बेस्ट बैट्समैन और कृष्ण मोहन तिवारी (एलएए) को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला।
इस सफल आयोजन का नेतृत्व जेसीआई जमशेदपुर रॉयल्स के अध्यक्ष जेसी विवेक अग्रवाल ने किया। उनके साथ सचिव उत्सव मित्तल, कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, तरकीशोर अग्रवाल सहित संगठन के अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। सभी के संयुक्त प्रयासों से टूर्नामेंट का आयोजन अनुशासित, सुव्यवस्थित और यादगार रहा।