
छिपादोहर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में सोमवार रात एक दर्दनाक घटना घटी। बताया जाता है कि मोहनलाल उरांव ने अपनी पत्नी सिवामुन्नि देवी (30 वर्ष) और तीन वर्षीय बेटे सूरज की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, दंपति के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हत्याकांड के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी शुरू कर दी है। छिपादोहर थाना के सब-इंस्पेक्टर रितेश कुमार राव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह ही हत्या का कारण प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुवार रात करीब नौ बजे पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना घटी। उन्होंने आगे बताया कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(लातेहार से पंकज गिरी की रिपोर्ट )