
पांकी थाना क्षेत्र के दूब पंचायत अंतर्गत उकसू गांव में रविवार को करंट की चपेट में आने से अनुज कुमार सिंह (34 वर्ष) की मौत हो गई। मृतक स्व. नागेश्वर सिंह का पुत्र था।
परिजनों के अनुसार, अनुज खेत में घास काट रहे थे, तभी खेत में गिरे बिजली के तार से प्रवाहित करंट की चपेट में आ गए। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।
पांकी से जैलेश की रिपोर्ट