लेस्लीगंज। राजोगाडी (अखौरीपतरा) गांव में हुई मारपीट के दौरान मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी टुनटुन मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला 15 अक्टूबर की शाम का है, जब राजोगाडी निवासी टुनटुन मिश्रा और अनिल मिश्रा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ते हुए मारपीट में बदल गया, जिसमें अनिल मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही लेस्लीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अनिल मिश्रा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेस्लीगंज भेजा, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर किया गया। हालांकि इलाज के दौरान 17 अक्टूबर को अनिल मिश्रा की मौत हो गई।
पुलिस अनुसंधान में पता चला कि पूरी घटना टुनटुन मिश्रा द्वारा की गई थी। थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, विवाद की शुरुआत शराब और जुए के दौरान हुए झगड़े से हुई थी, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।
रिपोर्ट – जैलेश