कोचिंग संचालक खान सर की अचानक तबियत बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें पटना के प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती किया गया है। छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुए खान सर को बुखार और डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है। सोशल मीडिया में खान सर की तबियत बिगड़ने की वजह पुलिस हिरासत बताई जा रही है हालांकि पटना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि उन्हें न तो हिरासत में लिया गया है और ना ही गिरफ्तार किया गया है। सचिवालय थाना की एसडीपीओ डॉ. अनु कुमारी ने कहा कि “वे खुद आए और अपने अनुरोध पर स्टेशन से चले गए।
पटना पुलिस ने सोशल मीडिया में पुलिस हिरासत की खबर को लेकर कहा कि “X यूजर ने भ्रामक पोस्ट की है। खान सर को हमने गिरफ्तार नहीं किया है।” पुलिस ने कहा कि शिक्षक को गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन में अपनी मर्जी से लाया गया था और बाद में उनके अनुरोध पर पुलिस वाहन में अटल पथ के पास छोड़ दिया गया था।
शनिवार को पटना में BPSC कार्यालय के पास जमा हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। परीक्षा प्रक्रिया में कथित बदलावों से नाराज छात्रों ने जवाबदेही की मांग की है। हालांकि, BPSC अधिकारियों ने परीक्षा नियमों में कोई बदलाव करने से इनकार किया है। खान सर भी इस आंदोलन का हिस्सा रहे हैं।