नंद किशोर मंडल,पाकुड़
हिरणपुर प्रखंड के मानसिंगपुर गांव स्थित तालपहाड़ी मोजा में संचालित रानी Stone Works (Occupier: इशाक शेख) पर खनन नियमों को खुलेआम रौंदने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी द्वारा हेवी ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे पत्थरों के टुकड़े उड़कर आबादी तक पहुंच रहे हैं और चारों ओर धूल का गुबार फैल गया है। हालात ऐसे हैं कि लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, कंपनी को तालपहाड़ी मोजा में केवल 6.97 एकड़ अथवा 2.82 एकड़ क्षेत्र में खनन की अनुमति है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट बताई जा रही है। आरोप है कि लीज क्षेत्र से कहीं बाहर तक बड़े पैमाने पर खनन कर पहाड़ों को छलनी कर दिया गया है।
सबसे चौंकाने वाला और गंभीर पहलू यह है कि कथित रूप से किए गए इस अवैध खनन को वैध जामा पहनाने के लिए संचालकों ने पुनः पट्टा के लिए आवेदन कर दिया है। यह कदम सीधे तौर पर प्रशासन को गुमराह करने और नियमों से बचने की साजिश के रूप में देखा जा रहा है।
अनियंत्रित खुदाई का खामियाजा अब आम लोग भुगत रहे हैं। आसपास के गांवों का भू-जल स्तर तेजी से गिर चुका है, कुएं और चापाकल सूखने की कगार पर हैं। वहीं, खनन से उड़ने वाली धूल ने स्वास्थ्य संकट खड़ा कर दिया है बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं में सांस संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले में कठोर कदम उठाता है या खामोशी के साथ सब कुछ चलता रहने देता है।