कहते हैं न मुसीबत में अपने ही काम आते हैं। यही बात एक बार फिर सच साबित हुई है। घायल पिता को बेटे इब्राहिम ने तत्काल ऑटो रिक्शा में अस्पताल पहुंचाया जहां समय रहते उनका इलाज किया गया। दरअसल घटना के वक्त एक्टर सैफ अली खान के घर कोई भी गाड़ी मौजूद नहीं थी इसके बाद बेटे इब्राहिम ने फॉरेन ऑटो रिक्शा करके पिता को लीलावती अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान इब्राहिम अली खान ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और अपने पिता के लिए वो सब कुछ किया जो जरूरी था।
आपको बता दें कि रात करीब 1 बजे एक चोर सैफ अली खान के घर में घुसा था जिसका सामना घर में सैफ से हुआ, चोर ने सैफ पर चाकू से हमला किया जिसमें सैफ अली खान घायल हो गए थे, फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में काफी देर तक सर्जरी चली जिसमें तीन इंच की नुकीली चीज शरीर से निकाली गई। हमलावर की पहचान कर ली गई है और पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।