
बुधवार को बेतला में पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुनील भास्कर की अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण और नक्सल विरोधी अभियानों को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, प्रभावी पुलिसिंग, लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन, आम नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान, नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा और रणनीति तैयार करने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
आईजी सुनील भास्कर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और जनता के बीच सुरक्षा की भावना मजबूत करने के लिए हर स्तर पर तत्परता और आपसी समन्वय अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर उन्होंने सीएपीएफ और जिला पुलिस के बीच बेहतर तालमेल, खुफिया इनपुट पर आधारित संयुक्त अभियान, तथा संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर डीआईजी नौशाद आलम, लातेहार एसपी कुमार गौरव, पलामू एसपी रेशमा रमेशन, गढ़वा एसपी अमन कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट बी.के. मिश्रा समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
लातेहार से पंकज गिरी की रिपोर्ट