ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में एक ऐसे पक्षी को देखा गया है जिसके गले में प्लास्टिक का कप फंसा है जिस कारण यह कुछ भी खाने पीने में असमर्थ है। बगुले (Heron) की यह दुर्लभ तस्वीर ब्राजील के पशु चिकित्सक और बायोलॉजिस्ट जेफरसन पायर्स ने अपने कैमरे में कैद की है।
इस दृश्य के बाद जेफरसन पायर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि यह उन लोगों की लापरवाही का नतीजा है जो अपने कचरे का गलत तरीके से निष्पादन करते हैं और इसे कहीं भी फेंक देते हैं। इंसानों की लापरवाही से हर साल भारी संख्या में वन्यजीवों की जान जा रही है। डॉक्टर जेफरसन ने बताया कि वे अपनी साथियों की मदद से इस पक्षी को ढूंढने का बहुत प्रयास कर रहे हैं ताकि समय रहते इसका ऑपरेशन कर इसकी जान बचाई जा सके।
पक्षी की पहचान कोकोई बगुले (Cocoi Heron) की प्रजाति के रूप में की गई है। कोकोई बगुला दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाले बगुले परिवार आर्डेइडे में लंबी टांगों वाला एक पक्षी है । इसका पंख मुख्य रूप से हल्के भूरे रंग का होता है और इसकी शिखा गहरे भूरे रंग की होती है। यह मांसाहारी है और उथले पानी में मछलियों और क्रस्टेशियंस का शिकार कर अपना पेट भरता है।