
गणेश चतुर्थी के अवसर पर छिपादोहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में बुधवार को भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और गहन भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना की। संगीतमय भजनों और गगनभेदी जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा, जिससे पूरे इलाके में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजा समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को स्थानीय तालाब में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया जाएगा। पूजा आयोजन की सफलता में आयुष कुमार, शंकर चंद्रवंशी, अंकित कुमार सहित कई लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
छिपादोहर से पंकज गिरी की रिपोर्ट